Full side view of the street-legal Honda RC213V-S motorcycle based on it's world championship-winning RC213V race bike.
© Honda

आपके दैनिक आवागमन के लिए 5 स्ट्रीट-लीगल मोटोGP बाइक्स

आप एक पूर्ण मोटोGP बाइक तो नहीं खरीद सकते, लेकिन इसके बेहद करीब कुछ ऐसी रेसिंग मशीन वाली बाइक्स हैं जिन्हें आप सड़क पर दौड़ा सकते हैं.
बिनॉय पारिख (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
हमारी पीढ़ी का एक बड़ा दुर्भाग्य ये है कि आप किसी शोरूम में जाकर अपने लिए एक मोटोGP बाइक नहीं खरीद सकते. अगर आप कार्बन फाइबर, टाइटेनियम और R&D वाली बाइक खरीदते भी हैं तो इसके लिए आपको 15 करोड़ रुपए की बड़ी रकम का चेक भरना होगा. लेकिन दिक्कत ये हैं कि इन्हें आप सड़क पर चला नहीं पाएंगे – ये मशीन्स सिर्फ ट्रैक्स पर स्पेशल रेसिंग लाइसेंस के साथ चलाने के लिए बनी हैं.
लेकिन इससे उम्मीद खत्म नहीं होती. आप अब भी स्ट्रीट-लीगल मोटोGP बाइक्स जैसी मोटरसाइकिलें खरीद सकते हैं. यहां पेश हैं पांच ऐसी बाइक्स जो आपकी रफ्तार को हवा दे सकती हैं.

1. रोनैक्स 500

खासियत: टू-स्ट्रोक इंजन और 90 के दशक की स्टाइलिंग
खराबी: सिर्फ 46 बाइक्स का निर्माण
अगर आपको लगता है कि रोनैक्स 500 होंडा NSR500 जैसी दिखती है तो आप गलत नहीं हैं. यह 1990 के दशक की टू-स्ट्रोक 500सीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप बाइक्स की बेमिसाल किस्म है. यह 2001 की होंडा NSR 500 से हू-ब-हू मिलती है – जो वैलेंटिनो रॉसी के साथ ग्रांप्री जीतने वाली आखिरी टू-स्ट्रोक इंजन बाइक थी.
इस स्ट्रीट-लीगल बाइक का निर्माण रॉसी के फेवरेट नंबर, यानि सिर्फ 46 की संख्या में किया गया. इसका चार-सिलिंडर टू-स्ट्रोक इंजन 11,500rpm पर 160bhp का पावर पैदा करता है, वहीं मोटोGP के ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक्स इसे तेज़ रफ्तार से रोकने के लिए बेहतरीन संतुलन देते हैं.
रोनैक्स 500 बाइक की कीमत टैक्स के अलावे 100,000 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 85 लाख रुपए) है.

2. एप्रिलिया RSV4RF

खूबी: शानदार पेंट
खराबी: इससे बेहतर है एप्रिलिया RSV4FW
इसका DNA काफी हद तक WSBK समूह के RSV4 के जैसा ही है.एप्रिलिया ESV4 RF 2010 सुपरबाइक वर्ल्ड चैंपियन रही मैक्स बियागी बाइक की रोड-लीगल वर्ज़न है. 2017 में बनी ये बाइक फुल ओलनिस सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है.
RSV4 RF एप्रिलिया की सबसे टफ बाइक है जिसे आप स्टैंडर्ड लाइसेंस के साथ खरीद सकते हैं. हालांकि इससे आपको RSV4FW (फैक्ट्री वर्क) मॉडल से 50bhp कम पावर मिलती है, लेकिन ये FW के विपरीत पूरी तरह से स्ट्रीट-लीगल है. 201bhp वाली इस बाइक की कीमत इस सीरीज़ की बाइक्स में बेहद कम 22,000 यूएस डॉलर (लगभग 16 लाख रुपए) है.

3. यामाहा YZF-R1 M

खूबी: वैलेंटिनो रॉसी की राइड के सबसे करीब
खराबी: वेल येलो 46 ट्रिम में उपलब्ध नहीं
यामाहा YZF-R1 M आपको नौ बार वर्ल्ड चैंपियन रहे वैलेंटिनो रॉसी की राइड वाले अनुभव के बेहद करीब ले जाएगी. यामाहा YZF M1 पर आधारित YZF-R1 M बाइक में वैसी तमाम खूबियां हैं जिसकी आप मोटोGP की सबसे सफल टीम से उम्मीद करते हैं.
इस 998सीसी की कम्यूनिकेशन कंट्रोल युनिट से लैस बाइक की मशीन की सारी सूचनाएं आप ट्रैक पर होने के दौरान हासिल कर सकते हैं. बाद में इन आंकड़ों को एंड्रॉयड या आईओएस ऐप पर डाउनलोड करके उनका विश्लेषण भी किया जा सकता है. इस बाइक में एल्युमिनियम का फ्रेम, मैग्निशियम के पहिए और टाइटेनियम के एग्जॉस्ट लगे हैं, इसकी इलेक्ट्रॉनिक क्षमता की जांच खुद रॉसी ने टेस्ट राइड लेकर की थी.
इस पूरी R&D और रॉसी के एक्सपर्ट इनपुट की कीमत क्या होगी? आह, ये है सिर्फ 22,499 यूएस डॉलर (लगभग 17 लाख रुपए), टैक्स अलग से.

4. डुकाटी 1299 पेनिगेल R फाइनल एडिशन

खूबी: यह बिना किसी लिमिटेड प्रोडक्शन के आराम से उपलब्ध है
खराबी: ये V-2 का फाइनल इनकोर (दोहराव) है
अगर डुकाटी पर यकीन करें तो 1299 पेनिगेल R फाइनल एडिशन सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि संग्रह करने वाली आइटम है. ये डुकाटी के मशहूर V-2 इंजन का अनूठा नमूना है. फाइनल एडिशन अब तक की निर्मित सबसे शक्तिशाली V-2 बाइक है. नई पीढ़ी की डुकाटीज़ को V-4 इंजन्स से ताकत मिलती है, यानि इसे खरीदने का मतलब है इतिहास का हिस्सा बनना. फाइनल एडिशन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इसकी कीमत टैक्स के बिना लगभग 39,000 यूएस डॉलर (लगभग 29 लाख रुपए है), 209bhp के लिए ये कीमत कम नहीं है, क्या आप इतने पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं?

5. होंडा RC-213V-S

खूबी: पेंट का क्लासिक काम
खराबी: कीमत
होंडा की मोटोGP रेसिंग में ऐसी शानदार विरासत है जिससे जलन हो जाए. अपने 50 साल के रेसिंग इतिहास में इस जापानी बादशाह ने हर क्लास को मिलाकर - किसी भी दूसरी टीम से ज़्यादा - 65 वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं . अपनी विरासत और मोटोGP बाइक्स को चलाने का अनुभव देने के लिए होंडा RC-213V-S लेकर आई है. इसके S का मतलब है स्ट्रीट.
होंडा के शब्दों में: “ये एक कंसेप्ट है: हमारी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली RC-213V मोटोGP रेसर में ऐसे तमाम उपकरण जोड़े गए हैं जो इसे बनाती है, स्ट्रीट-लीगल. ये रेस बाइक जैसी दिखने वाली मशीन नहीं है. ये कोई ऐसी सुपरबाइक नहीं है जिसे GP के आवरण में तैयार किया गया हो. ये असली चीज है.”
ये तय है कि यह हेडलाइट और इंडिकेटर लगी हुई एक मोटोGP बाइक है, होंडा ने इसकी प्रोडक्शन को 213 मशीन्स तक सीमित रखा है. 184,000 यूएस डॉलर (लगभग 1.39 करोड़ रुपए) की भारी भरकम कीमत के बावजूद ये होंडा के एलान के बाद महज़ एक महीने में पूरी बिक गई. बहरहाल, ढूंढने पर आपको सेकेंड हैंड बाइक्स मिल सकती हैं.