केएल राहुल
© अली भारमल

केएल राहुल के सात टैटू, जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे

भारतीय ओपनर ने उन टैटूज़ के बारे में बात की, जिसे उन्होंने काफी समय से बनवा रखे हैं.
रेड बुल स्टाफ (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
3 मिनट पढ़ेPublished on

8 मिनट

केएल राहुल - शट आउट द नॉइज़

शट आउट द नॉइज़ एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें 2019 में केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होने की यात्रा को दर्शाया गया है.

के एल राहुल काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा हैं.
जहां वह अपने बल्ले को ज्यादा बातें करने देते हैं, वहीं मैदान के अंदर और बाहर उनके शांत व्यवहार की भी तारीफ की जाती है.
उनके ऑफ-फील्ड व्यक्तित्व को योद्धा-शैली के टैटू से काफी हद तक जोड़ा गया है, जो उनकी त्वचा के अधिकांश हिस्से को कवर करते हैं. उनके समर्पित फैंस, उनमें से कुछ टैटू के पीछे की कहानी जानते हैं, फिर भी उनके शरीर पर बहुत से टैटू एक रहस्य बने हुए हैं.

2 मिनट

केएल राहुल अपने टैटू के बारे बताते हैं

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने शरीर पर कुछ टैटू के पीछे की कहानी बताते हैं

यहां पर, उन्होंने अपने कुछ पसंदीदा टैटू और उनके लिए उनका क्या मतलब है इस बारे में विस्तार से बताया है.

बाईं कलाई पर लाइटहाउस

केएल राहुल का लाइटहाउस टैटू

केएल राहुल का लाइटहाउस टैटू

© अली भारमल

लाइटहाउस उनके लिए बहुत, बहुत खास है क्योंकि यह उन्हें उनके घर की याद दिलाता है. अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बैंगलुरू शिफ्ट होने से पहले केएल राहुल मंगलुरु के समंदर किनारे पले-बढ़े हैं. अपनी बांह पर लाइटहाउस टैटू को देखकर वह मंगलुरु के समुद्री किनारे पर अपने घर के यादगार पलों में वापस चले जाते हैं.

भेड़ की सींगो के साथ चाबी

भेड़ की सींगों के साथ चाबी का डिज़ाइन खासतौर पर केएल राहुल की राशि मेष होने के कारण बनाया गया था. उनकी कलाई के चारों ओर बनाई गई चाबी, नई चीजों को सीखने के लिए खुले विचारों और नए अनुभवों के लिये उनके खुले दिमाग को दर्शाती है.

बाइसेप्स पर घड़ी

केएल राहुल का घड़ी वाला टैटू

केएल राहुल का घड़ी वाला टैटू

© अली भारमल

उनके बाएं बाइसेप्स के अंदर बना घड़ी का टैटू 11 बजे का समय दिखाता है. केएल राहुल का जन्म 11 बजे हुआ था, इसलिए घड़ी उस समय को दर्शाती है। शब्द “Veni, vidi, vici”, जो "आओ, देखो, जीतो" का लैटिन शब्द है, उसे घड़ी के चारों ओर टैटू किए गए हैं, जो दर्शाता है कि एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में केएल राहुल का समय शुरू हो गया है और उनका इरादा अपने बैट से दुनिया को जीतने का है.

उनके बाएं बाइसेप्स पर चारों ओर देखती हुई आंख है

यह टैटू याद दिलाता है कि उनके दादा-दादी हमेशा उन्हें देख रहे हैं और उनकी रक्षा कर रहे हैं.

दाहिनी कलाई पर Deshi Basara लिपि

केएल राहुल का देशी बसारा टैटू

केएल राहुल का देशी बसारा टैटू

© अली भारमल

केएल राहुल कॉमिक सुपरहीरो बैटमैन के बहुत बड़े फैन हैं। वाक्यांश Deshi Basara - जिसका मतलब होता है "ऊँचा उठना", 2012 की बैटमैन फिल्म The Dark Knight Rises से है.

रोमन अंक में 284

केएल राहुल का 284वां कैप टैटू

केएल राहुल का 284वां कैप टैटू

© अली भारमल

यह टैटू उनके धड़ के दाईं ओर बना है. यह भारत के लिए उनका टेस्ट कैप का नंबर है. वह भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले 284वें खिलाड़ी हैं, इसलिए यह टैटू उनके लिए बहुत ख़ास है, क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए वाकई बहुत मेहनत की थी.

कलाइयों पर माता-पिता के नाम का टैटू

केएल राहुल ने अपनी बाईं कलाई पर अपनी मां का नाम राजेश्वरी और अपनी दाईं कलाई पर अपने पिता का नाम लोकेश बनवाया है. जब उनके माता-पिता उनके बढ़ते हुए टैटू की संख्या से नाराज़ होने लगे, तो केएल राहुल ने अपनी कलाई पर उनके नाम के टैटू करवाए. तब से, उन्हें राहुल के ज्यादा टैटू बनवाने से कोई आपत्ति नहीं है.

कुछ और टैटू

सबसे पहला टैटू जो केएल राहुल ने 17 साल की उम्र में बनवाया था वह उनकी पीठ पर एक विशाल पंख था. उन्होंने अपनी पीठ पर अपने कुत्ते सिंबा का टैटू भी बनवाया है.
उनके बाएं हाथ पर नंबर एक का टैटू है, जो उनके सबसे नए बनाए हुए टैटू में से एक है. उन्होंने नंबर एक टैटू बनवाया, क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जर्सी का नंबर है. उन्होंने अपने बाइसेप पर नंबर XI भी बनवाया है, जब उन्होंने पहली बार भारत के लिए खेलना शुरू किया था, तब यह उनकी जर्सी का नंबर था.
उनके बाएं हाथ पर गुलाब का टैटू नई शुरूआत को दर्शाता है. उनके बाएं हाथ पर तीर का टैटू उन्हें कुछ भी गलत होने से बचाने के लिए है. उनके बाएं हाथ पर उल्लू का टैटू बुद्धिमत्ता और ज्ञान का प्रतीक है.
उन्होंने अपने पूरे शरीर पर जल, हवा और सूर्य का टैटू भी बनवाया है, ये ऐसे तीन तत्व हैं जो जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

इस कहानी का एक अंश

केएल राहुल

भारतभारत
प्रोफाइल देखें