कैसे केएल राहुल 2019-20 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में हुए शामिल
© Ali Bharmal
कैसे केएल राहुल 2019-20 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में हुए शामिल
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से कुछ दिनों तक बाहर रहने के बाद केएल राहुल ने अपनी गुणवत्ता साबित करने की पहले से अधिक दृढ़ता के साथ वापसी की. जानिए उन्होंने ये कैसे किया.
Sean Sequeira (article translated from original English) द्वारा लिखित
3 मिनट पढ़ेPublished on
8 मिनटकेएल राहुल - शट आउट द नॉइज़शट आउट द नॉइज़ एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें 2019 में केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होने की यात्रा को दर्शाया गया है.
देखें
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर टॉप प्लेयर अपने कद को बड़ा बना चुके हैं.
उन्होंने 2014 में अपने दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया, 2016 में वनडे डेब्यू पर सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बने, और उसी साल बाद में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जमाया. टी20आई सेंचुरी लगाने के साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में सबसे जल्दी शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया. राहुल ने ये कमाल महज़ 20 पारियों में किया.
उनके इस सफर को छोटा सा झटका जनवरी 2019 में लगा जब वे छोटे अंतराल के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप हुए.
इस दौरान न्यूज़ और सोशल मीडिया में उनके निष्कासन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे, लेकिन राहुल ने इस वक्त अपना फोकस ट्रेनिंग में अपनी ऊर्जा लगाने, अपनी तकनीक को बेहतर बनाने और खुद पर भरोसा करने पर किया, जिसने उन्हें बनाया विजेता.
उन्होंने अपने पुराने दोस्तों को बुलाया, एकांत में स्थित ग्राउंड पर बैटिंग तकनीक को परफेक्ट बनाने के लिए कई घंटों तक बल्लेबाज़ी की.
राहुल के मित्र डेविड मेथियास (जिनके साथ उन्होंने लंबे काल तक कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला) ने उनके नेट सेशंस को देखा, वीडियोज़ रिकॉर्ड किए और तकनीक को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी सलाह दिए. राहुल ने मौजूदा वीडियोज़ की अपने 2017-18 के प्रदर्शन से तुलना की और दोनों के बीच के अंतर की पहचान की.
उन्हें पता चला कि पहले उनका बैट स्विंग बॉडी से दूर जा रहा था, जो सही नहीं था. अपनी तकनीक के उस पहलू को सुधारने से उन्हें अपनी बैटिंग पर पहले से बेहतर कंट्रोल मिला. इसका नतीज़ा क्रिकेट टीम में उनकी शानदार वापसी और क्रिकेट लीजेंड्स की तरफ से उनकी बल्लेबाज़ी तकनीक पर आने वाले पॉजिटिव कॉमेंट्स के रूप में देखा जा सकता है.
राहुल ने अपनी शारीरिक स्थिति पर भी फोकस किया, उन्होंने इस पर काम किया और टॉप लेवल क्रिकेट के लिए खुद को फिट बनाया. वह खुद को ध्यान दिलाते रहे कि हालांकि हर ट्रेनिंग सेशन तकलीफदेह है लेकिन इस “दर्द में सुख है” जिससे वे एक सफल क्रिकेटर बन सकते हैं.
राहुल ने खेल के भौतिक स्वरुप पर ध्यान लगाने के साथ खुद को मानसिक तौर पर भी मज़बूत बनाया. राहुल खुद को याद दिलाते रहे कि 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था, कैसे उनकी मज़बूत मानसिकता ने उन्हें सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट में ज़ोरदार वापसी करते हुए शतक लगाने में मदद की.
उन्होंने ये भी ध्यान में रखा कि सिर्फ खुद को साबित करने के लिए उन्हें बौखलाहट में रनों का पीछा नहीं करना है. वह सिर्फ वही काम करेंगे जिसकी ज़रुरत टीम को उनसे होगी, यही चीज उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाएगी.
नतीज़ा सबके सामने है, राहुल ने ज़ोरदार वापसी की और वे पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत हैं. राहुल अगस्त 2020 के आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ों की रैंकिंग्स में दूसरे पायदान पर थे. ये उनके प्रयास और प्रदर्शन का सत्यापन है.

केएल राहुल की फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक की उपलब्धियों पर एक नज़र:

  • भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 25 से 27 फरवरी 2019 के दौरान दो-मैचों की टी20आई सीरीज़ में सर्वाधिक रन (97) बनाने वाले बल्लेबाज़
  • 10 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ अपनी पहली प्रीमियर लीग सेंचुरी (64 गेंद में 100*) बनाई
  • 2019 सीज़न में 14 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक 593 रन बनाए
  • 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल से बुलावा
  • भारत के लिए अपना पहला वर्ल्ड कप शतक श्रीलंका के खिलाफ़ 6 जुलाई को लगाया
  • टी20आई में अपना 1000वां रन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ 6 दिसंबर को बनाया
  • वनडे में अपना 1000वां रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 17 जनवरी 2020 में बनाया
  • टी20 में अपना 4000वां रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 31 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ लगाया
  • न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 24 जनवरी से 2 फरवरी तक पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
  • टी20आई सीरीज़ में भारत को न्यूज़ीलैंड का व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम बनाया, मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए
  • फरवरी 2020 में आईसीसी टी20आई बल्लेबाज़ों की रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर लगाई छलांग
इस कहानी का एक अंश

केएल राहुल

भारतभारत
प्रोफाइल देखें

सबसे लोकप्रिय कहानियां