प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) के नए लोकेशन के छोटे आकार के चलते आपको यहां मिलेगा ज़बरदस्त एक्शन और करीबी मुकाबला. 2किमी x 2किमी का आकार काराकिन को बनाता है PUBG का सबसे छोटा मैप. यानि यहां जीतने और आगे बढ़ने के लिए आपको मज़बूत शरुआत करनी होगी.
शुक्र है, इस छोटे से रेगिस्तान द्वीप पर डेरा डालने के बेस्ट लोकेशंस की जानकारी के लिए आप यहां आ गए हैं. काराकिन के छोटे आकार के कारण यहां आपको छिपने की कम जगहें मिलेंगी. यहां आप छिपने या डेरा डालने के लिए इन जगहों को चुनें, इससे आप स्वादिष्ट चिकन डिनर के करीब पहुंच सकते हैं
1. केव बंकर्स
शुरुआत में ये सलाह खतरनाक लग सकता है, लेकिन इस मैप में कई ऐसी बिना नाम वाली जगहें हैं जहां आप जहां आप बचे रह सकते हैं. काराकिन में कुछ ऐसी छोटी संरचनाएं हैं जो आपको अंडरग्राउंड टनल्स में ले जा सकती हैं, जो आपको विरोधियों पर बढ़त और लूट का बढ़िया माल दिलाएंगी. ज़मीन के ज़्यादा अंदर जाने के लए कुछ सी4 या चिपकने वाले बम साथ ले जाना याद रखें.
2. बहर साहिर
बहर साहिर इस द्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटा से शहर है जहां लूटने और छिपने के लिए आपको कई इमारतें मिलेंगीं. ये खुली जगह है जहां आप दूर से नज़र आ सकते हैं, लिहाज़ा पानी के आसपास खुद को असुरक्षित न छोड़ें. यहां ज़मीन के अंदर जाने पर आपको ज़बरदस्त लूट मिलेगा, लेकिन सावधान रहें, अगर आप दुश्मन के क्षेत्र से लौट रहे हैं तो इस रास्ते पर न जाएं क्योंकि आगे आपको डेडएंड मिलेगा.
3. बशारा
बहर साहिर के नीचे आपको एक छोटा शहर बशारा मिलेगा, जहां ऊंचाई पर लूट के माल से भरे कई फ्लैट्स हैं जो आपको अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. खास बात यह है कि धूल से भरी निचली जगहों पर छोटी इमारतें मिलेंगी जहां आप खतरे से बच सकते हैं. आप इनका इस्तेमाल बढ़त हासिल करने के लिए भी कर सकते हैं. शहर के किनारे जाने पर आपको वहां स्थित कई गोदामों में कई हथियार भी मिल सकते हैं.
4. हडिका नेमो
काराकिन के पूर्वी इलाके में हडिका नेमो स्थित है. इस हिंसक मैप पर चुपके से मारने के लिए इस बेहद छोटे से शहर का रूख़ किया जा सकता है. सावधान रहें, यहां संरचनाओं के बीच कई खाली जगहें भी हैं. चार किलोमीटर में फैले इस मैप की अन्य जगहों की तरह यहां भी कई छिपे खजाने हैं, लिहाज़ा अपने साथ चिपकने वाले बम लेकर चलें.
5. अल हबर
यूं तो काराकिन में आपका ज़्यादातर वक्त अंडरग्राउंड रहकर ही गुजरेगा, लेकिन अल हबर में आपको होटल और फ्लैट्स के ऊपर रहने की सहूलियत मिलेगी. वहां आपको लूट का शानदार माल भी मिलेगा. इस द्वीप पर और जगहों के मुकाबले अल हबर ज़्यादा तंग है, इसलिए इमारतों की छतों पर आपको ज़्यादा लड़ाईयां लड़नी होगी.
6. कार्गो शिप
काराकिन के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर स्थित कार्गो शिप आपको और जगहों से अलग नज़र आएगा. यहां कई कार्गो कंटेनर्स हैं जिसका उपयोग आप छिपने के लिए कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि डेक पर तेज़ी से भीड़ इक्ट्ठा हो सकती है. इसके पास ही एक कंपाउंड में आपको ढेर सारी बंदूकें भी मिल सकती हैं जो आपकी ताकत में इज़ाफा करेंगी.