रुतुजा माली रेड बुल रेड एडिशन के क्ले आर्ट पर काम करते हुए
© ओंकार देवल और रोहन श्रियान
आर्ट

क्ले आर्ट बनाने पर गाइड

मुंबई की चित्रकार रुतुजा माली ने हमें मिट्टी (clay) की कला से परिचित कराया और मिट्टी के चित्र बनाने की अपनी रचनात्मक प्रक्रिया के बारे में बताया.
राधिक अग्रवाल (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
5 मिनट पढ़ेPublished on
रेड बुल रेड एडिशन एक तरबूज-आधारित सीमित एडिशन एनर्जी ड्रिंक है. इस लेख में आर्टिस्ट ने 2022 की गर्मियों में भारत में एनर्जी ड्रिंक के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए एक विशेष आर्टवर्क बनाया है. रेड बुल रेड एडिशन के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हम में से अधिकांश के लिए, क्ले आर्ट से हमारा पहला परिचय तब हुआ होगा जब हम बच्चों के रूप में प्ले-दोह (Play-Doh) के साथ खेले थे. लेकिन मिट्टी का उपयोग सजावटी और सौंदर्य संबंधी कलाकृतियां बनाने के लिए भी किया जा सकता है.
क्ले आर्ट, जिसे क्ले मॉडलिंग के रूप में भी जाना जाता है, मिट्टी को विभिन्न आकृतियों में ढालने की कला है जिससे सिरेमिक, आभूषण, चित्र और बहुत कुछ बनाया जा सकता है. जबकि कई कलाकार हैं जो मिट्टी के बर्तनों और आभूषण बनाने का अभ्यास करते हैं, क्ले इलस्ट्रेटर (clay illustrators) बेहद ही कम हैं.
रुतुजा माली, मुंबई में एक विज्ञापन एजेंसी में आर्ट डायरेक्टर हैं, और एक ऐसी क्ले इलस्ट्रेटर (clay illustrators) हैं, जो वैचारिक और फैन आर्ट-आधारित आर्टवर्क बनाने के लिए प्लास्टिसिन क्ले (plasticine clay) का उपयोग करती हैं. इस गाइड में, वह इस कला के साथ शुरुआत करने के लिए आपको जो कुछ जानने की जरूरत है, वह सब कुछ बताती है.
कला निर्देशक और क्ले इलस्ट्रेटर रुतुजा माली

रुतुजा माली

© ओंकार देवल और रोहन श्रियान

01

क्ले इलस्ट्रेशन क्या हैं?

क्ले इलस्ट्रेशन विभिन्न प्रकार की क्ले से बने 3D आंकड़े, पोर्ट्रेट या मूर्तियां हैं. इस आर्टवर्क में आपको क्ले के टुकड़ों को ढालना, शिल्प करना और आकार देना होगा, ताकि किसी कल्पनाशील या वास्तविक जीवन से जुड़े प्रोडक्ट तक पहुंचा जा सके. एक बार पूरा हो जाने पर, कलाकृति को डिजिटल इलस्ट्रेशन या असली स्वरूप में संरक्षित किया जा सकता है.
“मैं अपने आर्टवर्क का काम खत्म हो जाने के बाद अलग कर देता हूं क्योंकि मुझे अन्य टुकड़ों के लिए क्ले का पुन: उपयोग करना पसंद है. अगर मैं उस प्रोडक्ट को वास्तविक रूप में रखना चाहता हूं, तो मुझे बॉक्स माउंट करना होगा और इसे फ्रेम करना होगा. इसलिए मैं इसके बजाय अपने काम को डिजिटल रूप से डॉक्यूमेंट करना पसंद करता हूं, ”रुतुजा बताती हैं.
02

क्ले इलस्ट्रेशन का क्या इतिहास रहा है?

मिट्टी की कला का इतिहास सभ्यता के शुरुआती रूपों से मिलता है, वहीं मॉडर्न स्टाइल के क्ले इलस्ट्रेशन को कोरलाइन और चिकन रन जैसी स्टॉप मोशन फिल्मों में क्ले एनिमेशन के रूप में देखा जा सकता है.
रुतुजा कहती हैं, "एनिमेटेड फिल्मों के अलावा, क्ले इलस्ट्रेशन बच्चों की किताबों में भी देखे जा सकते हैं."
03

क्ले इलस्ट्रेशन में रुतुजा की दिलचस्पी कैसे बढ़ी?

रुतुजा अपने कॉलेज के दिनों से ही एक इलस्ट्रेटर रही हैं, और वह अपनी विज्ञापन एजेंसी के लिए भी इलस्ट्रेशन बनाती थीं. 2014 में, उन्होंने कुछ पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय विज्ञापनों को देखा जिसमें क्ले इलस्ट्रेशन का प्रयोग किया गया था. इसे देखकर उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में इस अनूठी कला को आज़माने का सोचा.
“मेरे बॉस ने मुझे एक पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए कहा ताकि मैं उन्हें दिखा सकूं कि मैं क्या कर सकती हूं. उन पांच-छह टुकड़ों को बनाने की प्रक्रिया में, मुझे एहसास हुआ कि मुझे मिट्टी के चित्र बनाने में बहुत मज़ा आता है. इसलिए मैंने इसे एक पर्सनल प्रोजेक्ट के रूप में जारी रखा, ”वह कहती हैं.
क्ले इलस्ट्रेशन पर काम करती रुतुजा

क्ले इलस्ट्रेशन पर काम करती रुतुजा

© ओंकार देवल और रोहन श्रियान

04

रुतुजा के कुछ बेहतरीन क्ले प्रोजेक्ट

रुतुजा रचनात्मकता के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देती है जब आर्टवर्क संबंधित और मजेदार होता है. उन्हें पॉप कल्चर से प्रेरणा लेना पसंद है.
"मैंने एक बार पिक्सर-थीम वाली कलाकृति बनाई थी, जहां मैंने पिक्सर फिल्म के कैरेक्टर से प्रेरित अक्षर और संख्याएं डिज़ाइन की थीं," वह याद करती हैं. एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने गूगल के लिए स्टिकर्स बनाए थे.
05

क्ले इलस्ट्रेशन बनाने के लिए आपको किन सामग्रियों की आवश्यकता होती है?

सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आपको चाहिए वह है क्ले. रुतुजा नीचे सबसे लोकप्रिय प्रकार की मिट्टी का वर्णन करती हैं.
  • प्लास्टिसिन क्ले: "मैं इस नरम क्ले का उपयोग करती हूं क्योंकि यह मुझे लचीलापन देती है, और मुझे इसकी फिनिशिंग भी बहुत पसंद है," वह कहती हैं.
  • पॉलिमर: इस प्रकार की क्ले का उपयोग आमतौर पर फ्रिज मैग्नेट, आभूषण आदि बनाने के लिए किया जाता है. रुतुजा बताती हैं, "आपको इसे सख्त करने के लिए सेंकना होगा."
  • हवा सूखी क्ले: "यह 24 घंटों के भीतर सूख जाती है, और आप उस पर पेंट कर सकते हैं," वह कहती हैं. अगर आप अपने मॉडलों को संरक्षित करना चाहते हैं, तो आप इस मिट्टी को चुन सकते हैं.
एक बार जब आप अपनी पसंद का क्ले चुन लेते हैं, तो आप इसे पेशेवर या अस्थायी उपकरणों के साथ मॉडलिंग करना शुरू कर सकते हैं. रुतुजा कहती हैं, "जब आप शुरुआत कर रहे हों तो आप टूथपिक या पेंट ब्रश के पिछले सिरे को टूल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं."
06

इस आर्ट का अभ्यास करने के लिए आपको किन स्किल्स की आवश्यकता होती है?

"यह जरूरी है कि आप अपने डिजाइन और ड्राइंग स्किल को सुधारें. यह आपका आधार है; क्ले बाद में आता है, ”रुतुजा कहती हैं. एक बार जब आप मिट्टी के साथ काम करना शुरू कर देते हैं, तो समय के साथ आपकी निपुणता, रचनात्मकता और धैर्य में सुधार होता है.
रुतुजा रेड बुल रेड एडिशन के लिए अपने आर्टवर्क पर काम करते हुए

रुतुजा रेड बुल रेड एडिशन के लिए अपने आर्टवर्क पर काम करते हुए

© ओंकार देवल और रोहन श्रियान

07

क्ले इलस्ट्रेशन बनाने की प्रक्रिया क्या है?

3D क्ले इलस्ट्रेशन बनाने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया रुतुजा बता रही हैं.
  • चरण 1: "पहला कदम आइडिया आना है," रुतुजा कहती हैं.
  • चरण 2: इसके बाद आर्टवर्क का एक स्केच बनाना आता है.
  • चरण 3: "फिर मैं स्केच को देखकर क्ले का मॉडल बनाती हूं," वह कहती हैं.
  • चरण 4: आर्टवर्क तैयार हो जाने के बाद, वह प्रोडक्ट की तस्वीरें और वीडियो शूट करती है और कंटेंट को कंप्यूटर पर एडिट करती हैं.
प्रत्येक इलस्ट्रेशन को बनाने में लगने वाला समय कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. “हर कैरेक्टर में मुझे लगभग 1.5-2 घंटे लगते हैं. इसलिए पांच आकृतियों की एक कलाकृति बनाने में मुझे कम से कम एक दिन लगेगा, ”रुतुजा कहती हैं.
08

प्रेरणा के लिए आप किन क्ले इलस्ट्रेटर्स का अनुसरण कर सकते हैं

सोशल मीडिया रुतुजा के लिए प्रेरणा का सागर है. "मेरे सभी पर्सनल प्रोजेक्ट सोशल मीडिया के लिए ऋणी हैं," वह कहती हैं. वह इंस्टाग्राम और बेहंस पर कुछ अंतरराष्ट्रीय क्ले इलस्ट्रेटर के काम को फॉलो करती हैं. उन्हें नीचे एक लिस्ट बनाई है जिन्हें हर बिगिनर को फॉलो करना चाहिए.
09

रुतुजा के चल रहे प्रोजेक्ट्स कौन से हैं?

रेड बुल रेड एडिशन का जश्न मनाते हुए रुतुजा की क्ले आर्ट

रेड बुल रेड एडिशन का जश्न मनाते हुए रुतुजा की क्ले आर्ट

© ओंकार देवल और रोहन श्रियान

रुतुजा मौजूदा समय में एक ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल है जो तरबूज के स्वाद (watermelon-flavoured) वाले रेड बुल रेड एडिशन के 2022 के लॉन्च का जश्न मनाती है. उन्होंने एक स्पेशल क्ले इलस्ट्रेशन बनाया है जिसमें ताजगी का एहसास है, जो गर्मी की अनुभूती करती है.
"मेरा कॉन्सेप्ट यह दर्शना है की जब आप इस एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो आपकी भावनाएं कैसी रहती हैं," वह कहती हैं.