And Rule 8: Stay on the track!
© Red Bull Content Pool
कार्टिंग

जानिए उन सात गलतियों के बारे में जिन्हें सभी नौसिखिए कार्टर्स करते हैं

क्या आप कार्टिंग सीखना चाहते हैं? आइए आपको कुछ आम कठिनाइओं के बारे में बताते हैं, जिससे आप लैप टाइम्स के दौरान उनसे बच सकें.
पियर्स प्रायर (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
5 मिनट पढ़ेPublished on
ऐसे और भी कई खेल हैं जो कार्टिंग की तरह ही बहुत दिलचस्प होते हैं. यह हमेशा मजेदार होता है चाहे आप इसे पहली बार कर रहे हों या सैकड़ों बार किया है, हर बार रोमांच उतना ही होता है - जो इन दिनों बहुत दुर्लभ है.
कार्ट चलाना कार चलाने से बिल्कुल अलग है, और ऐसी हम बहुत सी गलतियां कर सकते है जो हमारी स्पीड को खराब करें. आप बस इन ट्रैप्स से दूर रहें फिर आप अपने सारे दोस्तों से आगे निकल सकते हैं - या आप कुछ ऐसा सॉलिड बेस भी बना सकते हैं जो आपके मोटर रेसिंग करियर को भी आगे लेकर जाए.

1. व्हील पर हाथ चलाना

कार के विपरीत, कार्ट्स का स्टीयरिंग कुछ ज्यादा संवेदनशील होता है, इसलिए अपने हाथों को हमेशा ‘क्वार्टर टू थ्री’ पोजीशन में ही रखें और व्हील न छोड़ें. इससे न सिर्फ आपको कार्ट पर अधिक सटीक नियंत्रण मिलेगा बल्कि आप स्लाइड पर बहुत तेज़ी से प्रतिक्रिया करने में भी सक्षम होंगे.
Max Verstappen karting

मैक्स रस्टैपेन कार्टिंग करते हुए

© रेड बुल कंटेंट पूल

2. आराम से ब्रेक लगाना

कार्ट के ब्रेक्स केवल पीछे के पहियों पर काम करते हैं, जिसका मतलब है जैसे आप सड़क पर कार चलाते हुए ब्रेक लगाते हैं वैसा यहां बिल्कुल नहीं चलेगा. कार्ट में ब्रेक लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सड़क पर कार में जैसे ब्रेक लगाते हैं आपको उसके बिल्कुल विपरीत ब्रेक लगाना है. आपको शुरु में ब्रेक को ज़ोर से मारना है जिससे वह लॉक हो जाए, फिर जैसे ही आप कोने के एपेक्स के करीब पहुंचेंगे उसे धीरे-धीरे छोड़ें. अधिक एडवांस ड्राइवर्स को ‘ट्रेल ब्रेकिंग’ का प्रयास करना चाहिए ताकि आपको उन अंतिम कुछ दसवें हिस्से को खोजने में मदद मिल सके.

3. मोड़ पर जल्दी मुड़ना

एक आम बात जो नौसिखियों और अधिक अनुभवी ड्राइवर्स में देखने को मिलता है वह है मोड़ पर जल्दी से मुड़ना. यदि आपको लग रहा है कि आप कोने से बाहर निकल सकते हैं या कोनों से बाहर आपकी गति कम हो रही है, तो मुड़ने से पहले और बाद के एपेक्स तक पहुंचने से पहले कार्ट को थोड़ा और धीमा करने की कोशिश करें, आप एग्ज़िट पर चौड़ाई में जाए बिना कॉर्नर के एपेक्स में तेजी से आगे बढ़ पाएंगे.

4. सभी ट्रैक का इस्तेमाल ना करना

ट्रैक को सफेद रेखाओं और कर्ब्स द्वारा परिभाषित किया जाता है. आप के पास अनुमति होती है कि आप जितनी चाहें उतनी सड़क का उपयोग कर सकते है, इसलिए तेज़ होने के लिए हर सेंटीमीटर का उपयोग करें. आप प्रवेश और निकास पर सर्किट के किनारे पर प्रत्येक कोने को जितनी मर्ज़ी चौड़ा कर सकते हैं, और एपेक्स पर सही रहकर, आपके लिए अधिक गति बना पाना आसान होगा.
जितना हो सके ट्रैक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

जितना हो सके ट्रैक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

© रेड बुल कंटेंट पूल

5. आक्रामक तरीके से संचालन करना

कार्ट में सटीक होना ही तेज़ होने की कुंजी है, और आराम से चलाना इसे और भी आसान करेगा. बहुत से अनुभवहीन ड्राइवर्स स्टीयरिंग व्हील को तेजी से घुमाते हैं जिससे आगे का हिस्सा फिसल जाता है और इसे अंडरस्टीयर के रुप में जाना जाता है, और ऐसा लगता है कि आप कार्ट को एक सीधी रेखा में ले जाना चाहते हैं. कार्ट को घुमाते समय, स्टीयरिंग को सुचारु रुप से और धीरे-धीरे घुमाएं जिससे आपको परेशानी न हो. आप बस यह कल्पना करें कि कार्ट में एक कप में पानी रखा है जिसे आपको गिराना नहीं है. देखें कि नीचे दिए गए चित्र में जेनसन बटन कितनी आसानी से कोनों में मुड़ते हैं. आपको भी ऐसा ही करना है.

6. आगे की तरफ अधिक दूर तक न देखना

पहली बार कार्ट चलाना भावनात्मक हो सकता है. कार्ट्स जमीन के बेहद करीब होते हैं, जिससे हर चीज में दोगुनी तेजी महसूस होती है, लेकिन अक्सर लोग कार्ट के सामने केवल कुछ मीटर देखकर ही इसे और बढ़ा देते हैं. ज्यादा आगे देखने से ऐसा महसूस होता है जैसे कि सब कुछ धीमी गति से हो रहा है, क्योंकि आपके मस्तिष्क के पास जो कुछ होने वाला है उसे संसाधित करने के लिए अधिक समय मिलता है. नियम के अनुसार, आप जहां हैं आपको हमेशा अपनी जगह से एक चरण आगे देखना चाहिए, इसलिए जब भी आप ब्रेकिंग पर हों तब आपको एपेक्स की और देखना चाहिए, एपेक्स पर हों तो आपको एग्ज़िट पर देखना चाहिए, और एग्ज़िट पर आपको अगले कोने को देखना चाहिए. यह छोटा लग सकता है लेकिन इससे बहुत फर्क पड़ता है.

7. रास्ते से हटने की कोशिश करें

कार्ट सर्किट नए ड्राइवर्स के लिए एक डराने वाली जगह होती है, और जब अनुभवी ड्राइवर आपके सामने से बहुत तेज गति से निकलते हैं तब आपके लिए यह और भयावह हो जाता है. सबसे पहले, इस बात को याद रखें कि वह इसे आपके मुकाबले बहुत अधिक समय से कर रहे हैं, और कोई कारण नहीं है कि यदि आप अभ्यास करते रहें तो एक दिन आप उनसे बेहतर नहीं तो उतने अच्छे हो ही जाएंगे. बस तब तक अपने पास से गुजरने वाले तेज़ कार्ट्स को नज़रअंदाज़ करें, अपनी ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित करें और उन्हें अपना रास्ता स्वयं खोजने देना ही अधिक सुरक्षित है. यदि आप अपना काम खुद कर रहे हैं तो आप बहुत अधिक अनुमानित रहेंगे और निकलने में आसानी होगी. इसके अलावा, आप तब यह पता लगाने में सक्षम होंगे कि आप तेज़ ड्राइवर्स से पीछे क्यों रह रहे हैं और तेज़ी लाने के लिए अपनी ड्राइविंग में सुधार कर पाएंगे.
भले ही कोई F1 ड्राइवर आपके पीछे हो, घबराएं नहीं!

भले ही कोई F1 ड्राइवर आपके पीछे हो, घबराएं नहीं!

© रेड बुल कंटेंट पूल

अगर आप कार्ट ट्रैक पर तेज़ होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को हमेशा याद रखें

  • 1. अपने हाथों को ‘क्वार्टर टू थ्री’ पोज़िशन में रखें और व्हील न छोड़ें.
  • 2. ज़ोर से ब्रेक लगाएं जिससे आपके पहिए लॉक होने की स्थिति में आ जाएं और फिर उन्हें धीरे धीरे छोड़े.
  • 3. बहुत जल्दी टर्न ना करें.
  • 4. आपके पास उपलब्ध ट्रैक के हर सेंटीमीटर का पूर्ण रुप से उपयोग करें.
  • 5. सहजता से चलाएं.
  • 6. हमेशा अपनी जगह से एक स्टेज आगे देखें जिससे अगर आप कॉर्नर के एपेक्स पर हों तो आपको एग्ज़िट दिखाई दे
  • 7. अपने पीछे आ रहे तेज़ ड्राइवर्स से बिल्कुल ना घबराएं केवल अपनी लाइन पर चलें, और इस बात को समझने का प्रयास करें और देखें कि वे आपसे तेज कहां और क्यों हैं
हमारे विचार में, कार्टिंग सबसे अच्छी और सबसे रोमांचक चीजों में से एक है जो आप कर सकते हैं, और यही उत्साह और प्रत्याशा ही लोगों को फिर से वापस आने के लिए प्रेरित करती है. बस इस बात को याद रखें, बेहतर ड्राइविंग करने से तेज डाइवर बनते हैं, खराब ड्राइविंग करने से नहीं, इसलिए जब भी आप सर्किट पर हों तो अपने उत्साह को नियंत्रित करने का प्रयास करें और अपनी गति को धीरे-धीरे बढ़ाएं. सबसे बड़ी बात कि इसका आनंद लें. हर कोई F1 चैंपियन नहीं हो सकता, इसलिए आनंद लेना सबसे अच्छा होने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.