ब्रेकर्स एक साइफर में परफॉर्म करते हुए
© अली भारमल | रेड बुल कंटेंट पूल
म्यूज़िक

भारतीय हिप-हॉप पर 6 डॉक्यूमेंट्री जिन्हें आपको देखना चाहिए

कुछ प्रशंसित डॉक्यूमेंट्री देखें, जो रैपर्स, प्रोड्यूसर, ब्रेकर और अन्य के माध्यम से भारत में हिप-हॉप सीन के बारे में बताते हैं.
शॉन सिक्वेरा (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
3 मिनट पढ़ेPublished on
आप हाल ही में भारतीय हिप-हॉप सीन से परिचित हुए हो हो या वर्षों से इसका हिस्सा रहे हैं, देश के विभिन्न कोनों से तलाशने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ मिल ही जाता है.
भारत के बढ़ते हिप-हॉप कल्चर का हिस्सा रहे लोगों के बारे में अधिक जानने के लिए इन शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखें.

क्या बोलता बंटाई? (2019)

क्या बोलता बंटाई वाइस (VICE) की एक डॉक्यूमेंट्री है जो मुंबई में रैप म्यूज़िक के उदय और डिवाइन और नैज़ी ने कैसे गली रैप के अपने अनूठे ब्रांड को कैसे लोकप्रिय बनाया, इसके बारे में बताती है. डॉक्यूमेंट्री कई स्थानीय रैपर्स का इंटरव्यू करती है- और यह भी समझने के लिए - शहर में रैप संगीत कैसे विकसित हुआ.

बॉम्बे 70 (2015)

कुछ साल पहले नेज़ी मुंबई की सफल रैप सनसनी थी. उनके करियर के शुरुआती वर्षों के बारे में यह डॉक्यूमेंट्री दिखाती है कि कैसे एक गरीब पड़ोस में उनके जीवन ने हिप-हॉप के लिए उनके जुनून को बढ़ावा दिया, भले ही उनका परिवार पहले इसे समझने में सक्षम नहीं था. कुर्ला में उनके अनुभवों ने उनके गीतों को बहुत प्रभावित किया और पिन कोड प्रतिनिधित्व को भी जन्म दिया जिसके लिए मुंबई के रैप सीन को जाना जाता है.

स्लमगॉड्स ऑफ धारावी (2014)

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक, धारावी में स्लमगॉड्स नामक एक आंदोलन युवाओं को हिप-हॉप कल्चर में इस उम्मीद के साथ प्रेरित करता है कि वे अप्रिय आदतों से प्रभावित न हों. द गार्जियन की यह डॉक्यूमेंट्री बी-बॉय विक्रम और उनके गुरु बी-बॉय अक्कू की आशाओं और सपनों की पड़ताल करती है, क्योंकि दोनों अपने परिवारों को ब्रेकिंग और हिप-हॉप कल्चर को अपनाने की कोशिश में संघर्ष करते हैं.

ए न्यू वेव इन इंडिया हिप-हॉप: आज़ादी रिकॉर्ड्स (2019)

यह डॉक्यूमेंट्री वाइस रैप्स (VICE Raps) जो की इंटरनेशनल सीरीज़ के अंतर्गत आती है, जो दुनिया भर से हिप-हॉप में अनूठी कहानियों को छूती है. यह एपिसोड दिल्ली स्थित आज़ादी रिकॉर्ड्स के बारे में है, जो एक स्वतंत्र हिप-हॉप रिकॉर्ड लेबल है, जिसमें प्रभ दीप, सीधे मौत, स्वदेशी, सिरी, अहमर, राक, तिएनास और कई अन्य कलाकारों का रोस्टर है. आज़ादी रिकॉर्ड्स की कहानी दो साल पहले शुरू हुई जब प्रभ दीप ने मो जोशी और उदय कपूर द्वारा नए लॉन्च किए गए लेबल पर हस्ताक्षर कर उनसे जुड़ने वाले पहले रैपर बने. लेबल में अब देश भर से भारत के कुछ बेहतरीन हिप-हॉप कलाकार शामिल हैं.

ए हिप-हॉप अपराइज़िग इन मुंबई नालासोपारा (2018)

यह Scroll.in की एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें मुंबई के उपनगर नालासोपारा में हिप-हॉप सीन की खोज की गई है, जिसमें बॉम्बे लोकल के क्रू के गठन पर फोकस किया गया है. क्रू के सदस्य बताते हैं कि कैसे उपनगर हिप-हॉप के लिए एक अप्रत्याशित केंद्र बन गया और उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत से हिप-हॉप के सामाजिक चेतना पहलू को क्यों अपनाया.

सेज़ ऑन द बीट: द प्रोड्यूसर बिहाइंड इंडियन हिप-हॉप के ब्रेकआउट हिट्स (2018)

पोर्ट्रेट्स नामक इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन सीरीज़ के हिस्से के रूप में, तत्कालीन आज़ादी रिकॉर्ड्स कलाकार सेज़ ऑन द बीट के बारे में यह डॉक्यूमेंट्री दिल्ली के बीट निर्माता सजील कपूर के जीवन को फॉलो करती है. आज़ादी रिकॉर्ड्स रोस्टर के हिस्से के रूप में, सेज़ ने देश भर के कुछ बेहतरीन रैपर्स के लिए बीट्स और गानों का निर्माण किया है, जिसमें दिल्ली के प्रभ दीप और सीधे मौत, मुंबई के तिएनास और कश्मीरी रैपर अहमर शामिल हैं.
अगर आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्री पसंद आए हैं, तो आप रेड बुल मीडिया हाउस इंडिया द्वारा इनमें से कुछ को पसंद कर सकते हैं.
  • गली लाइफ: द स्टोरी ऑफ डिवाइन: मुंबई के पसंदीदा रैपर के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री, उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर ग्लोबल सुपरस्टारडम तक.
  • दिस इज़ माई हूड: देश भर के आस-पड़ोस के बारे में चार-भाग वाली शॉर्ट-सीरीज़ जो हिप-हॉप सीन के विकास के अभिन्न अंग रहे हैं.
  • ब्रेकिंग न्यू ग्राउंड: इंडियाज डांस रेवोल्यूशन: एक डॉक्यूमेंट्री जो भारत में दो दशक पहले की शुरुआत से लेकर आज की वैश्विक पहचान तक की यात्रा को दर्शाती है.