कार्टिंग उत्साही एक कार्ट में ट्रैक के चारों ओर ड्राइव करते हुए.
© फोकस स्पोर्ट्स
कार्टिंग

ये हैं बेंगलुरू के पांच सर्वश्रेष्ठ कार्टिंग ट्रैक्स

हमने ऐसे सर्किट्स की लिस्ट तैयार की है जो रेसिंग में करियर बनाने वालों और कार्टिंग जोशीलों को आनंद उठाने का देता है मौका.
दीप्ति पटवर्धन (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
पिछले कुछ सालों में बेंगलुरू कार्टिंग के लिए सबसे जीवंत शहर के रूप में सामने आया है.
इस दक्षिणी शहर में कार्टिंग को पसंद करने वालों के लिए कई विकल्प हैं, हम उनमें से कुछ सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय जगहों पर डालेंगे रोशनी.

1. मेको कार्टोपिया

यह बेंगलुरू में स्थित एकमात्र प्रोफेशनल, ग्रेड 3 ट्रैक है जो नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप का रेग्युलर वेन्यू भी है. जहां मेको कार्टोपिया में शहर का सबसे लंबा 1.2 किलोमीटर का प्रोफेशनल कार्टिंग ट्रैक है वहीं यहां मज़े के लिए कार्टिंग करने वालों के लिए छोटे ट्रैक्स – 750मी और 450मी – और डर्ट कार्टिंग के लिए 700मी का ट्रैक भी है.
नेशनल कार्टिंग चैंपियन यश आराध्य का मेको कार्टोपिया में 54.117 सेकेंड्स का लैप रिकॉर्ड है.
17 साल के यश, जो अब फॉर्मूला-4 ड्राइव करते हैं, ने हमें ट्रैक पर ले जाकर इसकी तमाम विशेषताओं के बारे में बताया, “इस ट्रैक का मेन स्ट्रेट काफी लंबा है. इसके टर्न 1 का कॉर्नर काफी तेज़ है. इसके कॉर्नर पर गति बनाए रखने के लिए आपको काफी हिम्मत की ज़रूरत होगी. इसका टर्न 2 एक हेयरपिन है, यहां आपको धीमा होकर आराम से घुमाना होगा और फिर जितनी जल्दी हो सके रफ्तार बढ़ानी होगी. टर्न 4 एक हेयरपिन है. इसके बाद ये सीधा मिलेगा, और उसके बाद टर्न 5 भी एक हेयरपिन है. यह चुनौतीपूर्ण है, यह तेज़ और धीमा है. पूर्णता में देखें तो ये संतुलित सर्किट है. बाईं और जाता टर्न 6 पूरी तरह से ब्लाइंड है. टर्न 7 दाहिनी ओर जाता है. वहां कर्ब्स छोटे हैं, लिहाज़ा कर्ब्स पर आप दो पहियों पर हो सकते हैं. टर्न 9 एकबार फिर से हेयरपिन है. यहां से बाहर निकलने पर आपको ट्रैक के बीच में रहना चाहिए क्योंकि टर्न 10 एक लंबा हेयरपिन है. टर्न 11 फ्लैट है और अंतिम टर्न 12 पर आपको लंबी ब्रेक्स लगानी होगी.”
बेंगलुरू के आराध्य के मुताबिक, “मेको में सफलता की चाबी स्मूद ड्राइविंग और सही वक्त पर ब्रेक लगाने में छिपी है.”
मेको कार्टोपिया में एक राइड की कीमत 440 रुपए (10 मिनट के लिए बेबी कार्ट्स) से लेकर 1,300 रुपए (10 मिनट के लिए प्रो रोटैक्स) तक है. इसके अलावा, वे मेको रोटैक्स कार्टिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम से दो दिनों का ट्रेनिंग कोर्स भी कराते हैं.
कार्टर्स बैंगलोर में मेको कार्टोपिया सर्किट में एक ट्रैक पर प्रतिस्पर्धा करते हैं.

मेको कार्टोपिया में रेसिंग

© अली भारमल

2. अरुआनी ग्रिड

इसे अंतरराष्ट्रीय रेसेज़ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला रैली ड्राइवर अनिता खोले ने अपने पति रुपेश खोले के साथ मिलकर 2018 में लॉन्च किया. अरुआनी ग्रिड बहुत जल्द बेंगलुरू में कार्टिंग का हॉटस्पॉट बन चुका है. इसकी लंबाई एक किलोमीटर से थोड़ी ज़्यादा है और बेंगलुरू में सिर्फ यहीं पर जुड़वा ट्रैक्स हैं.
अली ह्यात, जो कार्टक्रू मोटरस्पोर्ट्स रेस में प्रोफेशनली हिस्सा लेते हैं, अनिता खोले मोटरस्पोर्ट्स एकेडमी के कोच हैं.
बेंगलुरू के ह्यात दोनों ट्रैक्स पर हर दिन आते हैं, कहते हैं, “स्तर के हिसाब से देखें तो मेको बेहतर है, अरुआनी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है.”
ह्यात आगे कहते हैं, “अरुआनी में कुछ ऐसे कॉर्नर्स हैं जो मेको में नहीं मिलेंगे. पहला कॉर्नर बाईं हाथ की तरफ 90 डिग्री पर है जिसके आगे बाईं तरफ यू-टर्न लेना पड़ता है. इसके बाद दाहिनी तरफ डबल एपेक्स मिलता है जो आगे सीधा जाकर बहुत कम रेडियस वाले डबल एपेक्स में मिल जाता है. इस सिलसिले के चलते आरुआनी में ट्रैक से बाहर जाने का खतरा लगातार बना रहता है. यहां आपको ज़्यादा नियंत्रण की ज़रूरत है.”
वे कार्टिंग पसंद करने वालों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाते हैं.
“हम बुनियादी और माध्यमिक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते हैं, जिसमें 7 और 11 बीएचपी कार्ट्स का इस्तेमाल होता है. ये दो दिनों का कार्यक्रम है. हम दो दिनों में लगभग 200 लैप्स तक ड्राइव करते हैं. इसका उद्देश्य ट्रैक की मौलिक बातों को बताना और कार्ट कैसे काम करता है, इसे समझाना है. हमारे पास एडवांस्ड प्रोग्राम है, जिसमें रोटैक्स 24 और 28 बीएचपी का इस्तेमाल होता है.”
कार्टिंग की कीमत 450 रुपए से 1,100 रुपए तक है.

3. टॉर्क03 कार्टिंग

इज़ोन का टॉर्क03 संभवत: मनोरंजन के लिए बेंगलुरू का सबसे लोकप्रिय कार्टिंग ट्रैक है. ह्यात के मुताबिक वे टॉर्क03 में फोर-स्ट्रोक कार्ट्स पर ट्रेनिंग कर सकते हैं क्योंकि ज़्यादा लंबे ट्रैक्स फोर-स्ट्रोक एकेडमीज के लिए उपयुक्त नहीं होते.
ह्यात कहते हैं, “उनके पास बेंगलुरू में सबसे ज़्यादा लगभग 60 कारों का जखीरा है. यहां कार्ट्स काफी मेंटेंड हैं और मार्शल्स भी अच्छे हैं.”
उनके वेबसाइट के मुताबिक, उनकी बेहतरीन ट्रैकिंग सिस्टम उन्हें औरों से अलग बनाती है: “X2 लिंक रेसर्स के लिए हमारे डिसप्ले पर लाइव रिज़ल्ट्स दिखाते हैं, वहीं टाइमर्स आपकी गाड़ी की पोजिशन को सटीकता के साथ दिखाते हैं, जिससे आपकी सुरक्षा और खेल में ईमानदारी बनी रहती है.”
पांच मिनट के लिए कैडेट कार्ट्स की कीमत 300 रुपए, वहीं 10.5 बीएचपी कार्ट्स की कीमत इतने ही वक्त के लिए 600 रुपए है.

4. ग्रिप्स गो-कार्टिंग और बॉलिंग

मैसूर रोड पर स्थित ग्रिप्स गो-कार्टिंग का दावा है कि यह इस शहर का इकलौता मल्टी-लेवल कार्टिंग ट्रैक है.
इसका वेबसाइट कहता है, “इसका ट्रैक 470 मीटर लंबा है, जिसमें धीमी गति के टर्न्स और उच्च गति वाले सीधे ट्रैक्स का बेहतर सामंजस्य है.”
इनके पास लगभग 40 कार्ट्स का फ्लीट है, जिसकी कीमत बच्चों के कार्ट में छह लैप्स के लिए 190 रुपए से लेकर 12 बीएचपी कार्ट्स में छह लैप्स के लिए 350 रुपए तक है. उनके पास दो इंजन्स वाले प्रो कार्ट्स भी है, जिसके छह लैप्स की कीमत 540 रुपए हैं.

5. पटेल्स इन क्लब एंड रिज़ॉर्ट

यह बेंगलुरु का सबसे लोकप्रिय मनोरंजक क्लब है, पटेल्स इन गो-कार्टिंग का भी अनुभव दिलाता है. जेके टायर नेशनल चैंपियनशिप्स के छठे लेग की मेज़बानी कर चुके पटेल्स इन के पास संभवत: इस शहर का इकलौता डामर वाला कार्टिंग ट्रैक है. यहां छह लैप्स के लिए कार्टिंग की कीमत 140 रुपए से शुरू होती है.