गेमिंग
रायट गेम्स के ब्रांड न्यू एफपीएस ने तहलका मचा दिया है, यानि ज़्यादातर लोग या तो इस गेम को खेल रहे हैं या इस उम्मीद से इसे देख रहे हैं कि उन्हें भी इस गेम को खेलने के लिए प्रवेश मिल जाए.
वैलोरेंट पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और ढेर सारे खिलाड़ी इस गेम की हर हलचल से रूबरू हो चुके हैं. इस गेम के कुछ एजेंट्स अकेले दुश्मन टीम को ध्वस्त करने की क्षमता से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. गेम की इकॉनमी और रणनीतियों के चलते वैलोरेंट की तुलना CS:GO से होती है. इस गेम के हर कैरेक्टर के पास कुछ अनूठे हुनर हैं और खिलाड़ियों को उन्हें चुनकर खेलने की पूरी छूट है.
इस गेम के सबसे शक्तिशाली विस्फोटकों के साथ रेज़ शुरुआत में ही सबसे शक्तिशाली एजेंट के रूप में अपना नाम कर चुकी है. दरअसल, वह इतनी शक्तिशाली है कि गेम में बेहतर बनने के लिए उसे खेलना आपके लिए आवश्यक हो जाता है. यहां रेज़ का बेहतरीन तरीके से उपयोग के लिए कुछ शानदार टिप्स दिए जा रहे हैं.
उसकी क्षमता को जानें
यह सुनने में स्वाभाविक लगता है कि रेज़ अपनी क्षमता से क्या कर सकती है और क्या उसे औरों से अलग करती है, लेकिन यही वह फर्क है जो उसे खेलने वाले औसत खिलाड़ी को शानदार खिलाड़ी से अलग कर देगा. खुशकिस्मती से रेज़ की किट को हासिल करना कई दूसरे अन्य एजेंट्स की तुलना में काफी सरल है.
वैलोरेंट के हर एजेंट्स के पास चार तरह की क्षमताएं है लेकिन कुछ एजेंट्स के पास एक या दो क्षमताएं बेहद शक्तिशाली हैं. ऐसे में, रेज़ को चुनने से आपके पैसे की पूरी कीमत वसूल हो सकती है. वह विस्फोटक है, आक्रामक है और वह तुरंत फंसने वाली परिस्थितियों से बाहर निकल सकती है.
क्षमता: बूम बॉट
आइये रेज़ की पहली क्षमता बूम बॉट से शुरू करते हैं. यह सुंदर छोटी सी रोबोट फर्श को साफ करने के अलावे हर जगह रूम्बा की तरह काम करती है. यह पूरे मैप को साफ करने में आपकी मदद कर सकती है. जब आप इसे काम पर लगाते हैं तो यह आगे बढ़कर रास्ता बनाती है और सामने दीवार के आने पर छलांग लगाकर दिशा बदल देती है. दुश्मन का पता लगाने के बाद वह उन्हें घेरकर विस्फोट करके बहुत नुकसान पहुंचाती है.
जब आपको पूरी तरह से विश्वास न हो कि आपका दुश्मन कहां छिपा है, आपको ईर्द गिर्द उन्हें ढूंढने में दिक्कत हो रही हो, तब उनका पता लगाने में रेज़ की क्षमता सर्वश्रेष्ठ है. अगर आपके विरोधी उसे शूट कर भी देते हैं तो इस दौरान उनका पूरा ध्यान इस रोबोट पर होता है, ऐसे में आपको उन्हें अपना शिकार बनाने का पूरा मौका मिल जाता है.
बोनस टिप: अगर आपकी रोबोट दुश्मनों को नहीं ढूंढ पाती तब आपके लोकेशन के उजागर होने का खतरा रहता है, लिहाज़ा इसका उपयोग समझदारी से करना चाहिए. हरेक प्रयोग के लिए बूम बॉट की कीमत 200 क्रेडिट्स हैं, यानि इसे हर कोने में गिराने की ज़रूरत नहीं है.
क्षमता: ब्लास्ट पैक
यह रेज़ की सबसे रचनात्मक क्षमता है, लेकिन इसके उपयोग के लिए काफी अभ्यास की ज़रूरत होती है. रेज़ की दूसरी क्षमता उसका सतह पर चिपकने वाला ब्लास्ट पैक है जिसमें अपने मुताबिक हाथों से विस्फोट कराया जाता है.
बोनस टिप: आप इनका उपयोग तेज़ी से आगे बढ़ने के अलावा रक्षात्मक यंत्र के तौर पर भी कर सकते हैं. गनफाइट के विपरीत दिशा में इसमें विस्फोट कराके आप फंसनेवाली स्थिति से बाहर निकल सकते हैं.
सिग्नेचर क्षमता: पेंट शेल्स
रेज़ की पहली सिग्नेचर क्षमता है, पेंट शेल्स, यह अब तक उसकी किट की सबसे शक्तिशाली चीज है. ये ग्रेनेड्स की तरह काम करती है, फर्क बस इतना है कि इसमें सिर्फ एक बार ही विस्फोट नहीं होता. यह पहले विस्फोट के बाद फैलकर कई और छोटे विस्फोट करके पूरे रेंज में मौजूद हर किसी को ज़बरदस्त नुकसान पहुंचाती है. आप इसका उपयोग खराब सेहत वाले दुश्मनों पर कर सकते हैं.
अगर आप डिफेंड कर रहे हैं तो तेज़ी से आगे बढ़ रही दुश्मन टीम को इसका उपयोग करके रोक सकते हैं, क्योंकि इसके बाद अगर उनकी मरने की इच्छा न हो तो वे किसी हालत में आगे नहीं बढ़ेंगे.
बोनस टिप: इस ग्रेनेड का उपयोग अपने लिए समय निकालकर मैप में सुरक्षित आगे बढ़ने के लिए करें.
अल्टीमेट: शोस्टॉपर
लीग ऑफ लीजेंड्स के खिलाड़ी जिंक्स के अल्टीमेट, ‘सुपर मेगा डेथ रॉकेट!’ से परिचित हैं, ये एक ऐसा रॉकेट है जो पूरे मैप के ऊपर उड़कर खराब सेहत वाले प्लेयर्स को ठिकाने लगा देता है. रेज़ का अल्टीमेट दरअसल शोस्टॉपर की तरह है, यह अविश्वसनीय रूप से ईओई डैमेज करने के साथ एक शॉट में ही दुश्मनों का सफाया कर देता है.
इसका खराब पहलू यह है कि अगर आप शूटिंग करने के दौरान चालाकी करते हुए झांकने की कोशिश करते हैं तो आप विस्फोट के जद में आकर घायल हो सकते हैं.
बोनस टीप: रेज़ रॉकेट लॉन्च के तुरंत बाद पीछे की ओर झटके खाती है, लिहाज़ा इसके उपयोग के दौरान एक्सपोज़ होने से बचने के लिए आपको डिफेंसिव पोजिशन को हासिल करने की ज़रूरत हो सकती है.
रेज़ के पास दुनिया की जटिलतम क्षमताएं नहीं हैं लेकिन आप इन्हें आपस में जोड़कर अनंत विविधताओं वाले खेल खेलकर विरोधी को परास्त कर सकते हैं.
आखिर में, अगर आपने पीसी पर अब तक एफपीएस गेम नहीं खेला है तो आपको रेज़ की क्षमताओं से अलग हटकर कुछ प्राथमिक हथियारों पर समय लगाने की ज़रूरत होगी, लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं, अगर रायट की प्रीसेट्स आपके मुफीद नहीं तो आप इन्हें सेटिंग टैब में जाकर बदल सकते हैं. आखिरकार, गेम खेलने का सबका अपना तरीका होता है.