रेट्रो बूमबॉक्स
© रेड बुल कंटेंट पूल
म्यूज़िक

13 हिप-हॉप डॉक्यूमेंट्री जिन्हें आप जरूर देखें

हिप-हॉप की एक विवादास्पद विकास यात्रा रही है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 13 बेस्ट हिप-हॉप केंद्रित डोक्यू सीरीज़, डोक्यूमेंट्री और शो की सूची जो इस कल्चर को बनाने की शैली पर प्रकाश डालती हैं.
जमील रायबर्न (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
8 मिनट पढ़ेPublished on
ऐसा कहा जा सकता है कि हिप-हॉप डॉक्यूमेंट्री और शो पिछले 20 सालों से अमेरिका के कल्चर की जानकारी सभी को बताते हैं. अगर आपके पास वक्त है और हिप-हॉप संगीत और इसके प्रभाव की जानकारी चाहते हैं, तो यह जानकारी पाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्री को अपने खाली समय में जरूर देखें. इसे कहने की जरूरत नहीं मगर कहानी अपने आप में ही प्रेरणादायक है.
देखिए इन 13 हिप-हॉप डॉक्यूमेंट्रिज़ और शो की लिस्ट जिसे 100 प्रतिशत आपकी मस्ट-वॉच लिस्ट में होना चाहिए.

1. ‘कांट स्टॉप, वोंट स्टॉप - ए बैड बॉय स्टोरी’ (2017)

जब भी कभी शॉन ‘पफी’ कॉम्ब्स की बात आती है, तो यह बात भी याद आती है की वे सबसे समृद्ध, ग्लॉसी और अभी तक का शक्तिशाली कॉन्टेंट बनाने में खर्चे से पीछे नहीं हटते थे, और यह डाक्यूमेंट्री ‘कांट स्टॉप, वोंट स्टॉप’ बस ऐसी ही है। वह 20 से ज़्यादा वर्षों से जश्न मनाते हुए, पफी ने अपने बैड बॉय लेबल के सर्वश्रेष्ठ को फिर से जोड़ा, क्लासिक एक्ट के साथ जिसमें 112, लिल किम, फेथ इवांस, मेस, टोटल, कार्ल थॉमस और बहुत भी शामिल हैं।
जब वह BIG के 44वें जन्मदिन पर बार्कलेज सेंटर पर दो दिन के नाइट शो की तैयारी कर रहे थे तब काम्ब्स इस बड़ी कन्सर्ट को बंद करने के उतार चढ़ाव में व्यस्त थे. इस 1घंटे और 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में आपको सीन कॉम्बस के नाम से जाने जानी वाली बहुमुखी प्रतिभा के परदे के पीछे का नज़ारा देखने को मिलेगा और साथ ही बैड बॉयज़ के साथ 90 के दशक के बाद के रिश्तों पर भी एक नज़र मिलेगी जिसे न तो कभी खोजा गया और न ही कभी ठीक हो पाया. लेकिन शायद आपको इसके अंत तक यह महसूस होगा कि ‘कांट स्टॉप, वोंट स्टॉप’ हसल हिप हॉप के इतिहास के सबसे महान रिकॉर्ड लेबलों में से एक है.

2. ‘फेड टू ब्लैक - जे-ज़ैड’ (2004)

सबसे महान रैपर्स में से एक के जीवन और प्रक्रिया की एक झलक पाने से और बेहतर क्या हो सकता है? 2004 में आई जे-ज़ैड की ‘फेड टू ब्लैक’ डॉक्यूमेंट्री में आपको सब कुछ ऐसा लगेगा जैसे दुनिया उस खास व्यक्तित्व से दूर हो गई है जो वह बन गया है, लेकिन यह अब तक की सबसे अच्छे रैपर्स में से एक है जो अपनी कला में पूरी तरह से अविश्वसनीय है. सुपर प्रोड्यूसर कान्ये वेस्ट, फैरेल, जस्ट ब्लेज़ और टिम्बालैंड के साथ अपनी फाइनल एल्बम ‘द ब्लैक एल्बम‘ बनाने वाले, ‘फेड टू ब्लैक‘ टूर के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मंच की शोभा बढ़ाने तक यह डॉक्यूमेंट्री हर कोण और हर नजरीए को पेश करती है.

3. ‘हिप हॉप इवोल्यूशन’ (2016)

इस डॉक्यूमेंट्री में हिप हॉप इतिहास का कोई ऐसा इलाका या समय नहीं था जो दिखाया न गया हो. नेटफ्लिक्स की हिप-हॉप इवोल्यूशन सीरीज़ जबरदस्त तरीके से पिछले 50 सालों में हिप हॉप में हुई बढ़ोतरी को बखूबी दिखा रही है. यह सिर्फ संगीत की शैली तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें उन शहरों की संस्कृति को भी दिखाया गया है जो प्रमुख अमेरिकी संस्कृति के विकास का हिस्सा थे. शाद (Shad) द्वारा होस्ट किया गया जो पूरे देश की यात्रा करते है और टीआई, मैनी फ्रेश, डॉ ल्यूक, मास्टर पी ओर लिल किम की पसंद के बारे में बात करते हैं. हिप हॉप इवोल्यूशन इतिहास और ज्ञान से भरी हुई है, आप पूरी दोपहर इसको देखने में पूरी तरह से व्यस्त हो जाएंगे.

4. ‘ट्रैविस स्कॉट: लुक मॉम आइ कैन फ्लाई’ (2019)

ट्रैविस स्कॉट इस धरती के सबसे बड़े रैपर/ रॉकस्टार के रूप में उभरे हैं. इनके करियर को एक नई पहचान दिलाने वाली एल्बम ‘एस्ट्रोवर्ल्ड’ के एक साल बाद आई. यह डॉक्यूमेंट्री आपको 2014 में ट्रैविस स्कॉट के शुरुआती वर्षों के दौरान से उनकी सफलता के विस्फोट की ऐसी यात्रा पर ले जाएगी जो आज भी सफलता के रुप में सालों से चलती जा रही है. इस हसल, ड्राइव, पैशन और द पैंडीमोनियम सब कुछ ट्राविस स्कॉट द्वारा खुद ही कैप्चर किया गया है जो अपनी विरासत को दर्शाते हुए अपनी प्रेमिका काईली जेनर के साथ पहली बार पितृत्व को अनुभव कर रहे हैं. ‘लुक मॉम आई कैन फ्लाई‘ मार्डन हिप हॉप स्टार के ऊंचे स्तर को दर्शाता है.

5. ‘रैप्चर’ (2018)

क्या आप अंदर तक जानना चाहते हैं कि आज के युग में रैपर होना क्या है? बस फिर आपको ‘रैप्चर’ के अलावा कहीं और नहीं जाना चाहिए, इस डोक्यू सीरीज़ में आपको रैपर्स 2 चैन्ज़, टी.आई., जी इज़ी, नैस, ए बुगी विट दा हुडी और लोजिक के करियर के अलग अलग पड़ावों को दिखाया गया है. इस सीरीज़ ने बहुत ही खूबसूरती से रैपर्स की बचपन से लेकर उनके करियर के अंत तक और फिर आख़िरकार कैसे वे भारी सफलता तक पहुंचने में कामयाब होते हैं, यह दिखाया गया है.

6. ‘रिदम + फ्लो’ (2019)

अमेरिकन आइडल का सबसे खराब पहलू यह था कि हर साल उन्होंने यह निर्धारित किया कि रैपिंग एक लंबे समय तक चलने वाली प्रतिभा नहीं थी. मगर रिदम एंड फ्लो ने इस विचार को बदल दिया. हमारे लिए एक हिप हॉप शो तैयार किया गया जिसमें हम सितारे थे. म्यूज़िक रियलिटी कॉम्पिटिशन शो के 10 एपिसोड्स में पूरे अमेरिका के अपस्टार्ट, टैलेंटेड म्यूज़िक एक्ट्स का अनुसरण करते हैं क्योंकि वह हिप हॉप के तीन बड़े जज टीआई, चांद द रैपर और कार्डी बी के सामने 2,50,000 डॉलर के नकद पुरस्कार के लिए कम्पीट करते हैं. इस शो की जर्नी के साथ साथ इसमें तीन जज के बीच की बातचीत शो को और भी सर्वश्रेष्ठ बनाती है. शो में दिखाए गए शानदार किरदार, एमेजिंग कहानी और टॉप बजट प्रेजेंटेशन शो को अलग ही स्तर पर ले जाते हैं.

7. ‘ड्रीमवीले प्रजेंट्स रिवेंज’ (2019)

अगर आप 30 वर्ष से कम आयु के हिप- हॉप के महान गीतकारों के अच्छे और प्रतिस्पर्धी गीतों को पसंद करते हैं तो आज भी ड्रीमवीले की ग्रेमी नॉमोनेटड एल्बम रीवेंज द ड्रीमर्स 3 (Revenge of The Dreamers III )सुनने वालों के लिए अविश्वसनीय है. 35 रैपर्स और 27 प्रोड्यूसर्स ने साल की एक सर्वश्रेष्ठ एल्बम में अपना योगदान दिया. इसके बारे में बात करने से भी ज्यादा आश्चर्यजनक है इस एल्बम को देखना कि इसे कैसे बनाया गया है. ड्रीमवीले ने पिछली गर्मी में इसे रिलीज़ किया था और यह और भी ज्यादा हैरान करने वाला है कि इस 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में आप टैलेंट, तत्व, निर्माण, प्रतिस्पर्धा और सहयोग की एकजुटता को देखेंगे.

8. ‘बिफोर एनिथैंग - द कैश मनी स्टोरी’ (2018)

कैश मनी रिकॉर्ड आज भी हिप-हॉप में अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिए जानी जाती है. यह सदी की सबसे बड़ी सफलता से लेकर अगले 20 वर्षों तक भी कायम रहेगी. पर इसकी सफलता से पहले था बहुत सारा इतिहास, बहुत सारे ट्रायल और बहुत सारा काम. रोम को एक दिन में नहीं बनाया गया था और ना ही द कैश मनी एम्पायर. ‘बिफोर एनिथैंग - द कैश मनी स्टोरी’ दिखाती है न्यू ऑरलियन्स की सड़कों से ब्रायन बर्डमैन विलियम्स और रोनाल्ड स्लिम विलियम्स की हॉलीवुड की उंचाई तक पहुचने की यात्रा जिसे 75 मिनट में बखूबी दिखाया गया है.

9. ‘डेव चैपल्स ब्लॉक पार्टी’ (2004)

डेव चैपल द्वारा आयोजित किया गया हिप हॉप कॉन्सर्ट ही एकमात्र ज़रुरी टैगलाईन है इस डॉक्यूमेंट्री/फ़िल्म को बेचने के लिए. पर इस से परेशान होने की जरूरत नहीं है कि इसमें कान्ये वेस्ट, द रुट्स्, द फयूजस, जिल स्कोट, एरिका बडू, कॉमन और जॉन लीजेंड को भी अपनी बात को साबित करने के लिए शामिल किया गया है. डेव चैपल्स ब्लाक पार्टी 15 साल पहले रिलीज़ हुई थी और आज भी इसे देखना अविश्वनीय है जिसमें आपके पसंदीदा रैपर्स के करियर के सर्वश्रेष्ठ गानों को सुना जा सकता है. चैपन ने इस पूरे संगीत कार्यक्रम को ब्रुकलिन के बेडफोर्ड स्टुवेसेंट के पड़ोस में एक साथ रखने के लिए बहुत ज्यादा काम किया पर फिर भी वो अपना मूड हल्का ही रखते हैं. इसने चैपन को शिखर पर रखा, हिप हॉप म्यूजिक को शिखर पर ले गया और कुल मिलाकर एक दिल को छू लेने वाली डाक्यूमेंट्री है जो आपको खुश और रोमांचित कर देगी.

10. ‘फ्री मीक’ (2019)

एक नौजवान अफ्रीकी अमेरीकी का सड़क से मल्टी प्लैटिनम रैपर बनने की यात्रा और अब सिस्टम का शिकार होने के बाद न्याय प्रणाली में सुधार को प्रेरित करने और आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करना दर्शाता है. फ्री मीक एक डोक्यू सीरीज़ है जो मीक मील के करियर को दिखाती है कि कैसे उनके करियर में उंचाई पर पहुंचने के बाद भी उनका अतीत उन्हें वापिस खींचने की कोशिश करता है. मीक, उनका परिवार और उनकी लीगल टीम उनको आजाद करवाने के लिए लड़ते हैं जबकि कैमरे फ्रीमीक मूवमेंट को कैप्चर करते है और खराब न्याय व्यवस्था में पुलिस और भ्रष्टाचार के गलत आरोपों के मामलों की फिर से जांच शुरु करते हैं.

11. ‘टाईम इज़ इलमैटिक’ (2014) (Time is ILLmatic)

इलमैटिक हिप हॉप इतिहास का एक मजबूत स्तंभ है. इसे एक बदनाम हिप हॉप क्लासिक्स के रुप में परिभाषित किया गया और इसके बनने की कहानी बिल्कुल असली हिप-हॉप की कहानी की तरह लगती है. एल्बम की 20वीं वर्षगांठ मनाते हुए, टाईम इज़ इलमैटिक, 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में अमेरिका की संस्कृति को दर्शाती है. नास के अपने पिता का संगीती प्रभाव के अलावा ड्रग्स और क्राईम के माहौल ने इस हिप हॉप क्लासिक के बनने में योगदान किया. नास, उनका परिवार, उनके सहयोगी, फैन्स, हिप हॉप लेजेन्ड्स और एल्बम बनाने में शामिल सभी लोगों ने यह जानकारी दी.

12. ‘द डिफाएंट वन्स’ (2017) (The Defiant Ones)

द डिफाएंट वन्स एक शक्तिशाली पर मेरे हिसाब से उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण रुप से जिमी इओवाइन (Jimmy Lovine) और डॉ ड्रे (Dr. Dre) की पाटर्नरशिप की जानकारी से जुड़ी है. यह डोक्यू सीरीज़ मेनेस 2 सोसाइटिज़ (Menace II Society’s) एलन हयूजेस द्वारा डायरेक्ट की गई और जिमी इओवाइन और डॉ ड्रे के अविश्वसनीय रुप से अलग अलग उदय के बारे में बताती है, दोनों धरती के अलग-अलग किनारों पर रहते हैं और अलग संस्कृति से हैं, अलग चीज़ों को अनुभव करते हैं और उनकी एक साथ की साझेदारी हिप-हॉप में सबसे उपयोगी पेशकश है. इस डॉक्यूमेंट्री में क्रानिक, एनडब्ल्यूए, 2 पीएसी, एमिनेम, 50 सेंट और बहुत कुछ देखा गया है साथ ही इंटरस्कोप के सबसे प्रसिद्ध लेजेंडरी एक्ट्स द्वारा कॉमेंट्ररी भी की गई है. शुरू से लेकर खत्म होने तक. एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री.

13. ‘रेड बुल स्पॉटलाइट’ (2021)

रेड बुल स्पॉटलाइट 2020 फाइनलिस्ट

रेड बुल स्पॉटलाइट 2020 फाइनलिस्ट

© अली भारमल

रेड बुल स्पॉटलाइट भारत के अगले बड़े रैप स्टार की तलाश है. प्रतियोगिता के 2020 एडिशन को छह एपिसोड श्रृंखला के रूप में फिल्माया गया था जिसमें आठ फाइनलिस्टों को एक हफ्ते का सेशन, वर्कशॉप और चैलेंज के माध्यम से परखा गया था. भारत के कुछ सबसे बड़े हिप- हॉप स्टार्स उनके मेंटॉर थे. इसमें एक फिनाले का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी फाइनलिस्ट्स ने जज डिवाइन, एमिवे बंताई, डी एमसी और नैज़ी के सामने परफार्म किया था. सीरीज़ में मास्टर्स ऑफ सेरेमनी ‘सीधे मौत’ थे और इसे एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखा जा सकता है.